" हम तो कह देते उनको की, प्यार करते है हमें उनसे . . .
पर डरते है कहीं वो , रूठे न हमसे। "
" वफ़ा उनसे हम इतना करते है ,
कोई चाहें तो भी न समझ सकते . . .
जान तो छोटी चीज़ है हमारे लिए ,
माँगे अगर वो हमसे , हंसके वो भी लूटा सकते । "
" तुमने जो देखा इस कदर हमें ,
अब तो मज़बूरी हो गई हो तुम मेरी...
यूं तो हम डरते नहीं जान गवाने से ,
मगर अब जान हो गई हो तुम मेरी। "
" वैसे तो हमने नशा किया बहुत,
नशा तुम्हारा अब उतरता नहीं . . .
जबसे चढ़ा है नशा तुम्हारा ,
साला, और कोई नशा चढ़ता नहीं। "
" प्यार क्या होता है, हमने सीखा है तुमसे . . .
यूँ तो आसान है मरना , सबके लिए ,
जीना क्या होता है , सीखा है तुमसे । "
" आप सभी निवेदन है की अगर आपको यह अच्छा लगे तो कमेंट जरूर करें , जिससे हमें और भी ज्यादा काम करने की प्रेरणा मिले। धन्यवाद ! "
No comments:
Post a Comment